Wednesday 24 December 2014

ऐलिस इन वंडर लैंड का कुवां

किताबों को उनके किये की सजा मिल रही है ।
बिन बुलाये मेहमान सी
हालत है अब इनकी ।

किताबें सवाल करती थीं ।

पूछती, मुझसे मेरे होने का मकसद ।
बतलाती, दुनिया में कितनी भूख मरी है।
समझती, कि लाल और नीली गोलियों में फर्क होता है।
हिलाती, मान्यताएँ और झझकोरती कम्फर्ट जोन को ।

पर स्क्रीन,
जैसे ऐलिस इन वंडर लैंड का कुवां
एक बार कूदो और गिरते जाओ,
खुद के प्रतिबिम्ब में,
बन लो अपनी दुनिया जैसी तुम चाहते हो ।
उगा लो, खेत और बना लो कारखाने
दूर कर दो भूखमरी और बेरोज़गारी ।
बचा लो किसी शहर को
किसी एलियन के अटैक से ।
दिखा दो सबको कि तुम्हारे अवतार
विष्णु से भी कहीं ज़्यादा हैं ।
सबके वाऊ, हाव्, आव्व के बीच
बन जाओ पूजनीय ।
सुलझा कर सारी पहेलियाँ
बन बैठो इस दुनिया के
सबसे सुलझे हुए शक्स।


© Neeraj Pandey

Saturday 20 December 2014

रंगीन बादलों के ख्वाब

बाग़ में खेलते हुए रंगीन बादलों को देख 
हैरान होता था वो। 
उडते पंछी आदर्श थे उसके,
वो छुना चाहता था आसमान,
गढ़ना चाहता था बादल। 

तरीका?  उसे पता कहाँ था । 

उसके सपनों से अनजान,
जीवन की ज़रूरतों ने बतलाया उसे 
कि ये पेड़ ऊपर तक जाता है। 

आसमान पाने की चाहत में, 
चढ़ता रहा वो उसी पेड़ पर,
पर ऊपर जाकर हैरान हुआ,
धोखा हुआ था उसके साथ,
छाला गया था वो ।
पेड़ की अपनी सीमाएं थीं, 
बंट जाता था वो शाखाओं में,
कुछ टूटी, पतली, निर्बल तो कुछ सूखी ।  

एक-एक पाँव संभलकर रखता है अब वो
ज़मीन पर गिरने के डर से, 
आसमान का स्वप्न तो कब का
जीवन बचाने के यत्न का शिकार हो चूका है |  

© Neeraj Pandey