Friday 13 June 2014

क्या वो तुम्हारी साइकल थी?




कोने में पड़ी उस साइकल को देखा,
देखा तो मुझे भी देखने लगी वो.
पूछा तो कहा-
तुम जैसा ही कोई लाया था मुझे
अपने घर में जगह दी थी.
फिरता था चप्पा चप्पा
मेरी पीठ पर बैठ कर कभी.

पर अब कोई मेरे पास नहीं आता
बस गुज़र जाते है सब अनदेखा कर के.
मुझमे अब किसी की दिलचस्पी नहीं
देखो किसी को मेरी परवाह नहीं.

घर के बेकार करार दिए हुए बुज़ुर्गों की तरह
मेरे हिस्से में भी बस एक कोना ही आया है.
और यहाँ बैठे बाकी के दिन गिनने हैं मुझे,
की जब तक कोई कबाड़ी मेरा मोल नहीं लगाता.

थकान झाँक रही थी उसकी आँखो से,
पाँव भी फर्श मे धसें जा रहे थे.
किसी ने उसकी गर्दन में जंजीरे डाल कर
जीने से बाँध रखा था उसे.

इस साइकल को उसके हाल पर छोड़ कर
कोई बड़ा हो गया था.
साइकल वहीं रुक गई थी,
ज़िंदगी चली जा रही थी.


No comments:

Post a Comment